रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. बीजिंग ओलिम्पिक-2008
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बीजिंग (भाषा) , शुक्रवार, 22 अगस्त 2008 (20:31 IST)

बीच वॉलीबॉल का स्वर्ण अमेरिका को

बीच वॉलीबॉल का स्वर्ण अमेरिका को -
अमेरिका के फिलिप डलहाउसर और टाड रोजर्स ने ओलिम्पिक में आज पुरुषों के बीच वॉलीबॉल का स्वर्ण पदक जीता।

अमेरिकी जोड़ी ने ब्राजील के मारिको अराउजो और फैबियो मगलहेस की जोड़ी को कड़े एवं तनावपूर्ण मुकाबले में 23-21, 17-21 और 15-4 से मात दी। काँस्य पदक 2004 के विजेता ब्राजील के ही रिकॉर्डो सैंटोस और इमैन्युएल रेगो की जोड़ी ने जीता।

डलहाउसर और रोजर्स की जीत ने आठ साल बाद अमेरिका को बीच वॉलीबॉल का स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले 1996 के अटलांटा ओलिम्पिक और 2000 के सिडनी ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन 2004 में एथेंस में उनका प्रभुत्व कायम नहीं रह सका।