शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
Written By WD

भारत को बिन मांगी सलाह नहीं दें- लार्ड पॉल

भारत को बिन मांगी सलाह नहीं दें- लार्ड पॉल -
लंदन। लार्ड स्वराज पॉल ने भारत को प्रवचन देने वाले शक्तिशाली देशों के राजनेताओं, विशेषज्ञों और मीडिया के लोगों को खारिज करते हुए कहा है कि वे भारत को बिन मांगी सलाह नहीं दें। लार्ड पॉल का कहना है कि भारत अपना काम करने में पूरी तरह समर्थ है।

प्रवासी भारतीय उद्योगपति पॉल ने सोमवार रात यहां एक समारोह में कहा कि भारत में हाल के आम चुनाव ने ‘एक के बाद एक भारत पर लगातार थोपी जा रही सलाहों की कलई खोल दी।'

ब्रिटेन के कपारो उद्योग समूह के संस्थापक अध्यक्ष पॉल ने कहा, 'इन चुनावों ने साबित कर दिया है कि भारत पश्चिमी ज्ञान के आवरण में लपेट कर परोसी जाने वाली सलाहों के बिना ही अपना काम संभालने में पूरी तरह समर्थ है।'

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो लक्ष्य तय किए हैं उससे भारत की 1.2 अरब आबादी के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुधार और लोगों की व्यक्तिगत आय बढा़ने के प्रयास तेजी से शुरू हो गए हैं ताकि भारतीय समाज और अच्छा बन सके।

उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को सिद्धांत का पक्का और कद्दावर इंसान बताया जो अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत बना कर भारत को अधिक सम्पन्नता के युग में ले जाना चाहते हैं, पर वे इसके लिए कोई कामचलाऊ उपाय करने को अच्छा नहीं मानते। (भाषा)