शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
Written By WD

रक्षा बंधन की तर्ज पर ब्रदर-सिस्टर डे

रक्षा बंधन की तर्ज पर ब्रदर-सिस्टर डे -
- डे‍नियल मसीह

PR


कनाडा में दक्षिण एशियाई समुदाय की एक बड़ी जनसंख्या है। इस समुदाय की सबसे बडी ताकत यह है कि इसकी जीवनशैली परिवारोन्मुखी है जोकि एक दूसरे के प्रति प्यार, सद्‍भावना और सम्मान पर आधारित है। इसमें परम्पराओं को पीढ़ी दर पीढ़ी सौंप दिया जाता है।

दक्षिण एशियाई समुदाय में बहुत सारे त्योहार, समारोह होते हैं जिनमें से रक्षाबंधन या राखी बहुत प्रमुख है। पुराने समय में पत्नियां अपने पतियों को राखी बांधती थीं ताकि वे उनकी रक्षा करें और उन्हें बुरी ताकतों से बचाएं। समय के साथ परम्परा में बदलाव हुआ और पत्नी का स्थान बहन और पति का स्थान भाई ने ले लिया।

रक्षाबंधन दिवस का अर्थ है भाई-बहन का दिन। हम मदर्स, फादर्स डे मनाते हैं लेकिन भाई-बहन का कोई दिन नहीं होता है इसलिए यहां कनाडा में भाई-बहन का दिन मनाने का विशेष महत्व है।

PR


आजकल के बच्चे जोकि कम्प्यूटर, टेलीविजन, वीडियो गेम्स में लगे रहते हैं, उनके लिए इस दिन का खास महत्व है कि वे एक परिवार में इस त्योहार का महत्व समझें और इसे पूरी तरह से अपनाएं। इसे मनाने की एक यह भी वजह है क्योंकि यह परिवार के सभी सदस्यों में पारिवारिक मूल्यों और परम्पराओं को मजबूत करने का काम करता है।

पिछले वर्ष ब्रैम्पटन शहर में इसे अधिकृत तौर पर घोषित किया गया था। इस वर्ष पिकरिंग में इसे घोषित किया गया है। इस वर्ष दोनों ही शहरों में 10 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और इस अवसर पर दोनों शहरों के मेयर भी उपस्थित रहेंगे। ब्रैम्‍पटन में मेयर सूसन फेनेल रविवार को हिंदू सभा टेम्पल में मौजूद होंगी। जबकि पिकरिंग में यह त्यौहार दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक मेयर रियान की मौजूदगी में देवी मंदिर में मनाया जाएगा।

(समाप्त)