शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
Written By रेखा राजवंशी

न्यू साउथ वेल्स की संसद में भगवद गीता

न्यू साउथ वेल्स की संसद में भगवद गीता -
PR
सिडनी। 27 अगस्त 2013 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स की संसद में श्रीमद् भगवद गीता का समर्पण किया गया।

इसका प्रस्ताव ग्लोबल वुमन्स नेटवर्क की अध्यक्ष अरुणा चंद्राला ने पिछले माह पारित किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स की सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया। इस अवसर पर संसद में भारतीय कोंसल जनरल अरुण गोयल के अतिरिक्त भारतीय समुदाय के जानेमाने लोग उपस्थित थे।

PR
ऑस्ट्रेलिया के माननीय एमपी, नागरिकता तथा सामुदायिक मंत्री विक्टर डोमिनेलो, विधानसभा की सदस्य सुश्री एमेंडा फेज़ियो व अन्य लोगों के समक्ष हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ श्रीमद् भगवद गीता की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आएशा ने किया।

कृष्ण और राधा के रूप में तैयार होकर दो छोटे बच्चों ने सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस बात से यह तो स्पष्ट हो गया है कि भारतीय समुदाय ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी एक पहचान तो बना ही ली है।