• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. चटवाल गैरकानूनी रूप से दान देने के मामले में जेल जाने से बचे
Written By भाषा

चटवाल गैरकानूनी रूप से दान देने के मामले में जेल जाने से बचे

चटवाल गैरकानूनी रूप से दान देने के मामले में जेल जाने से बचे - चटवाल गैरकानूनी रूप से दान देने के मामले में जेल जाने से बचे
भारतीय-अमेरिकी होटल व्यवसायी संत सिंह चटवाल आज जेल जाने से बच गए और उन्हें राजनीतिक प्रचारों के लिए गैरकानूनी रूप से हजारों डॉलर का दान देने के आरोपों को लेकर तीन साल की परिवीक्षा की सजा सुनाई गई और उन पर 5,00,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

पद्मभूषण से सम्मानित 70 वर्षीय चटवाल ने पूर्व में अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचारों लिए धन जुटाया था।
 
उन्होंने इस साल अप्रैल में तीन उम्मीदवारों के लिए दानदाताओं के माध्यम से 1,80,000 डॉलर से ज्यादा का दान जुटाकर संघीय चुनाव प्रचार अधिनियम के उल्लंघन का और गवाहों को प्रभावित करने का अपना गुनाह कबूल कर लिया था।
 
अमेरिकी जिला न्यायाधीश लियो ग्लासर ने आज यहां के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क संघीय अदालत में उन्हें सजा सुनाई।