शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Trump on UN
Written By

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को 'मेलजोल बढ़ाने वाला क्लब' बताया

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र को 'मेलजोल बढ़ाने वाला क्लब' बताया - Trump on UN
न्यू यॉर्क। अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की खुलेआम आलोचना करते हुए कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘एक क्लब है जहां लोग मिलते हैं, बातें करते हैं और अच्छा समय बिताते हैं।’
 

 
The United Nations has such great potential but right now it is just a club for people to get together, talk and have a good time. So sad!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 26, 2016
 
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'संयुक्त राष्ट्र के पास काफी संभावनाएं हैं, लेकिन फिलहाल यह लोगों के मेलजोल, बातचीत और समय व्यतीत करने के लिए केवल एक क्लब की तरह है। बेहद दुखद।' ट्रंप ने यह टिप्पणियां फिलिस्तीनी जमीन पर इसरायल की बस्तियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को पारित किए जाने के मद्देनजर की हैं। अमेरिका के वीटो न करने के कारण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। अमेरिका वीटो के अधिकार का प्रयोग करके इसे रोक सकता था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
 
ट्रंप ने अमेरिका को इसरायली बस्तियों पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो करने को कहा था। प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट पड़े थे जबकि अमेरिका ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। मतदान के एक दिन बाद ट्रंप ने इस फैसले को इसरायल के लिए एक बड़ी क्षति बताया था और कहा था कि इससे इसरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता और कठिन हो जाएगी। ट्रंप ने इसरायल के पक्ष में फिर से अपनी एकजुटता दोहराते हुए यहूदी राज्य में स्थित अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित करने का वादा किया है। वर्तमान बराक ओबामा प्रशासन इस कदम का लगातार विरोध करता रहा है।