शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Republic Day Celebration
Written By भाषा

ओंटारियो की प्रधानमंत्री भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं

ओंटारियो की प्रधानमंत्री भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं - Republic Day Celebration
टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत की प्रधानमंत्री कैथलीन वाइने हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के बावजूद भारतीय-कनाडाइयों के साथ भारत के 66वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं।
 

 
इस अवसर पर उन्होंने भारत की आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी प्रगति की सराहना की।
 
उन्होंने कहा, ‘26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान प्रभाव में आया था, जिससे भारत संप्रभु और लोकतांत्रिक गणराज्य बना। हर गणतंत्र दिवस के साथ हम इस निर्णायक तिथि से भारत द्वारा अर्जित की गई प्रभावशाली उपलब्धियों को याद करते हैं।’
 
भारतीय-कनाडाइयों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज, भारतीय और भारतीय मूल के लोग विश्व के हर कोने में हर क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। ओंटारियो में भारतीय-कनाडाइयों ने व्यवसाय, कला, शिक्षा और हर क्षेत्र में खुद को स्थापित किया है।’ 
उन्होंने कहा, ‘ओंटारियो के निर्माण में भारतीय-कनाडाइयों के योगदान के लिए प्रधानमंत्री के रूप में मैं, आभारी हूं।’ टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास में वाणिज्य महादूत अखिलेश मिश्र ने तिरंगा झंडा फहराया और फिर राष्ट्रगान हुआ।
 
मिश्रा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिया गया संदेश पढ़ा।


ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें।