शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Obama nominates
Written By

स्वाति दांडेकर अमेरिका में एडीबी की कार्यकारी निदेशक नामित

स्वाति दांडेकर अमेरिका में एडीबी की कार्यकारी निदेशक नामित - Obama nominates
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनेता स्वाति दांडेकर को  एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की कार्यकारी निदेशक के बतौर नामित किया है जिसका दर्जा राजदूत के  बराबर होता है।

64 वर्षीय स्वाति, राबर्ट एम. ऑर की जगह लेंगी, जो 2010 से इस पद पर थे। वे पहली भारतीय-  अमेरिकी हैं, जो आइयोवा हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए चयनित की गईं। वे 2003 में इसकी सदस्य  चुनी गई थीं।
 
स्वाति भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिक थीं जिन्होंने अमेरिका में राज्य प्रतिनिधि सभा में कोई  सीट जीती थी।
 
ओबामा ने अन्य प्रशासनिक नियुक्ति और मनोनयन के साथ अमेरिका में एशियाई विकास बैंक में शीर्ष  पद के लिए स्वाति के मनोनयन की घोषणा की।
 
ओबामा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि ये अनुभवी और मेहनती लोग उन महत्वपूर्ण चुनौतियों से  निपटने में हमारी मदद करेंगे जिनका सामना अमेरिका कर रहा है और उनकी सेवाओं के लिए कृतज्ञ हूं।  मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। (भाषा)