• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. NRI News
Written By

अमेरिका में सिख व्यक्ति के साथ नस्ली भेदभाव

अमेरिका में सिख व्यक्ति के साथ नस्ली भेदभाव - NRI News
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के एक सिख व्यक्ति ने कहा है कि उसके साथ एक व्यक्ति ने नस्ली भेदभाव वाली टिप्पणी की तथा सिख होने के कारण उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घृणा की इस संभावित घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
 
बलजीत सिंह और उसके दोस्त कैलिफोर्निया एवेन्यू में रात्रि का भोजन करने गए थे। यह घटना उस समय हुई, जब सिंह रेस्तरां से बाहर फोन करने के लिए गए।
 
सिंह ने बताया कि फोन पर मेरे द्वारा की जा रही वार्ता के बीच यह व्यक्ति कैफे से बाहर निकला और सीधे मेरी ओर आया।
 
स्थानीय मीडिया टर्नटू23 डॉट कॉम ने सिंह को उद्धृत करते हुए कहा है, ‘इस व्यक्ति ने कहा कि तुम इस देश को उड़ाने की कोशिश कर रहे हो। मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। मैं तुझे अभी मारने जा रहा हूं। और उसने कई अपशब्द कहते हुए कोसा भी। वह बहुत गुस्से में लग रहा था।’ इसमें कहा गया है कि उसने जोर से चिल्लाकर कहा कि वह नस्लवादी है और समस्या है। वह लगातार चिल्लाता रहा और बाद में उसने सिंह के ऊपर एक पेय पदार्थ फेंक दिया।
 
सिंह ने आगे कहा, ‘इस पेय पदार्थ ने मेरे सारे शरीर, मेरी पगड़ी, मेरी दाढ़ी, मेरी कमीज, मेरी जींस और मेरे फोन को खराब कर दिया।’ उन्होंने बताया कि इस घटना की सबसे खराब बात यह थी कि जो कुछ हुआ, उसे कई लोगों ने देखा और मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
 
पुलिस ने बताया कि बेकर्सफील्ड पुलिस डिपार्टमेंट में मामला दर्ज किया गया है और वे मामले की नफरत की घटना के एंगल के रूप में जांच कर रहे हैं। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (भाषा)