शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. International hindi center
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , रविवार, 12 अप्रैल 2015 (18:14 IST)

अमेरिका में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी केंद्र

अमेरिका में बनेगा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी केंद्र - International hindi center
न्यूयॉर्क। हिन्दी को एक वैश्विक भाषा के रूप में प्रोत्साहन देने के लिए यहां पास में एक ‘हिन्दी केंद्र’ स्थापित करने की योजना पर काम चल रहा है। यह केंद्र एक अकादमिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा और भारतीय एवं अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रमों को सुगम बनाएगा।
 
महावाणिज्य दूत ज्ञानेश्वर मुले ने पिछले सप्ताह न्यू जर्सी स्थित रगर्स यूनिवर्सिटी के परिसर में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में जुटे शिक्षाविदों, कारोबारियों, जन अधिकारियों और सामुदायिक नेताओं को भारत सरकार की ओर से ‘अंतरराष्ट्रीय हिन्दी केंद्र’ के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।
 
सम्मेलन आयोजित करने वाले हिन्दी संगम फाउंडेशन के प्रबंधक ट्रस्टी अशोक ओझा ने कहा कि यह केंद्र हिन्दी को एक वैश्विक भाषा के रूप में प्रोत्साहित करने पर आधारित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के ‘जीवंत केंद्र’ के रूप में काम करेगा।
 
हिन्दी केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव मुले की अध्यक्षता में हुए इस 3 दिवसीय सम्मेलन में प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था। (भाषा)