शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By भाषा

हवाई दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट की मौत

हवाई दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट की मौत -
ND

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के निकट आकाश में दो विमानों की टक्कर में विमान उड़ा रही भारतीय डॉक्टर की बेटी की मौत हो गई।

हवाई अड्डा कैफे के मालिक एड्डी ओमीस्सा के मुताबिक चंद्रिका गौर अवसादग्रस्त थी और वह विमान ज्यादा उड़ा नहीं रही थी। वह एक प्रशिक्षु पायलट थी।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एर्जं की एक रिपोर्ट के अनुसार ओमएस्सह ने बताया कि 18 वर्षीय चंद्रिका बहुत ही नेक तथा कुशल व्यवहार की थी। अखबार के मुताबिक लड़की के माता-पिता दोनों भारत में डॉक्टर हैं। उन्होंने अखबार से बताया कि चंद्रिका ने यह नहीं बताया था कि वह आज विमान उड़ाने जा रही है या नहीं। यहाँ विमानों की संख्या इसे उड़ाने वालों की संख्या से कम है।

ओमएनस्सह ने बताया कि वह कुछ दिनों से अवसादग्रस्त थी। चंद्रिका का विमान द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा ले चुके पायलट केन एंड्रियुज के विमान से टकरा गया। वह एक दूसरे छात्र को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दे रहे थे।