• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई गतिविधि
  4. ब्रिटेन में भारतीय को मानसिक चिकित्सा की सजा
Written By भाषा

ब्रिटेन में भारतीय को मानसिक चिकित्सा की सजा

ब्रिटेन में भारतीय को मानसिक चिकित्सा की सजा - ब्रिटेन में भारतीय को मानसिक चिकित्सा की सजा
अपनी पत्नी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए ब्रिटेन में 34 वर्षीय भारतीय मूल के एक व्यक्ति को मानसिक चिकित्सालय में रहने की सजा सुनाई गई है और इसके लिए कोई समय सीमा नहीं तय की गई है।
 
यह सजा देश के मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत दी गई है।
 
दक्षिण पश्चिम लंदन के साउथहॉल स्थित अपने घर में हत्या की इस घटना को अंजाम देने को लेकर हरजिंदर पाल को 2009 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे मुकदमे की कार्यवाही के लिए स्वस्थ नहीं बताया गया और मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत उसे हिरासत में भेज दिया गया। 
 
कुलवीर कौर (21) के साथ पाल की 2008 में शादी हुई थी जिसके बाद दंपती इंग्लैंड चले आए। पाल पंजाब का एक पुलिसकर्मी था।
 
स्थानीय अखबार इलिंग टाइम्स की खबर के मुताबिक यह दंपती यहां एक पारिवारिक मित्र के साथ रह रहा था। 28 फरवरी 2009 को पाल ने कौर की हत्या कर दी और एक अधिकारी को बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है।