Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 28 दिसंबर 2008 (23:52 IST)
उमर बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे-फारूक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा चुनावों में उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने के बावजूद उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला इस पर विराजमान हो सकते हैं।
चुनाव का रुझान पार्टी के पक्ष में आने के कुछ ही देर बाद यहाँ से श्रीनगर पहुँचे फारूक से जब पूछा गया कि क्या उनके बेटे उमर मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, उन्होंने तपाक से कहा क्यों नहीं। वे युवा हैं, बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे।
यह कहे जाने पर कि पिछले चुनाव में उमर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बावजूद इस बार वे खुद क्यों इस पद के दावेदार के रूप में पेश किए गए, फारूक ने कहा कि यह पार्टी का फैसला था। पार्टी को लगा कि मैं अनुभवी और वरिष्ठ हूँ इसलिए चुनाव में मुझे संभावित मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जाए।
बाप-बेटे में मतभेद की खबरों और उमर के चुनाव क्षेत्र गंदरबल में प्रचार के लिए नहीं जाने के सवालों पर फारूक ने कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं हैं। मतभेद की बातें मीडिया ने बनाई हैं। बाप-बेटे में मतभेद नहीं होता।
उमर के चुनाव क्षेत्र गंदरबल में प्रचार के लिए नहीं जाने के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगा कि उमर के प्रचार के लिए मेरी जरूरत थी। उसने (उमर) भी कहा कि मेरे आने की जरूरत नहीं है। मैं जानता था कि वह जीतेगा।