• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. एमएफ हुसैन को मिली कतर की नागरिकता
Written By भाषा

एमएफ हुसैन को मिली कतर की नागरिकता

MF Hussain | एमएफ हुसैन को मिली कतर की नागरिकता
मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन को कतर की नागरिकता मिल गई है, लेकिन इस पर उनके आलोचकों ने उनकी आलोचना के साथ एक बड़ी चर्चा शुरू कर दी जबकि सरकार ने उन्हें ‘भारत का गौरव’ कहा है।

हुसैन पिछले चार साल से निर्वासित हैं। हिंदू देवियों की उनकी विवादास्पद पेंटिंग को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध अभियान के तेज होने के बाद उन्होंने अपना अधिकांश वक्त दुबई में बिताया है।

हुसैन ने बताया है कि उन्हें कतर की नागरिकता मिली है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह मानद नागरिकता है और क्या वह भारत की नागरिकता छोड़ रहे हैं। दरअसल, भारत दोहरी नागरिकता की इजाजत नहीं देता है। बहरहाल, न तो हुसैन ने और न ही उनके बेटे की ओर से इस पर टिप्पणी आई है।

हुसैन कहीं भी रहने का अधिकार : राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस एस अहलूवालिया ने कहा कि कतर सरकार की ओर से चित्रकार एम एफ हुसैन को अपनी नागरिकता दिये जाने के प्रस्ताव पर भाजपा ने कहा कि हुसैन समेत किसी भी व्यक्ति को दुनिया के किसी भी स्थान में रहने या नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार है।

सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी: प्रसिद्ध चित्रकार एमएफ हुसैन को कतर की नागरिकता प्रदान किए जाने संबंधी मीडिया की खबरों के मद्देनजर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अगर हुसैन भारत लौटना चाहते हैं तो यह केंद्र सरकार की जिम्मदारी है कि वह उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान करे।

कलाकारों ने किया स्वागत : हिन्दू देवियों की आपत्तिजनक तस्वीरों को लेकर कई मामलों का सामना कर रहे और पिछले चार साल से स्वनिष्कासन में रह रहे विख्यात पेंटर एमएफ हुसैन को कतर की नागरिकता मिलने का कलाकारों ने स्वागत किया है।

पेंटर अंजली इला मेनन ने कहा कि यह उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। अंजली ने 95 वर्षीय हुसैन को ‘सच्चा कर्मयोगी’ करार दिया।

जाने-माने फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल ने कहा कि हुसैन के साथ देश में जिस तरह का व्यवहार हुआ है, अगर वह कतर की नागरिकता स्वीकार कर लेते हैं, तो उन्हें कोई गलत नहीं कहेगा। बेनेगल ने कहा कि वह एक अमूल्य हैं और निश्चित तौर पर समकालीन भारतीय कलाकारों में सबसे लोकप्रिय कलाकार हैं। (भाषा)