शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (10:01 IST)

इस्तीफा देंगे लीबिया के विदेश मंत्री

इस्तीफा देंगे लीबिया के विदेश मंत्री -
ब्रिटिश सरकार ने दावा किया है कि लीबिया के विदेश मंत्री मूसा कौसा अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं और फिलहाल वह ब्रिटेन में हैं।

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने एक बयान में बताया कि कौसा लंदन के 55 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम स्थित फर्नबोरफ हवाई अड्डे पहुँचे।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने हमें बताया कि वह अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। हम लोगों ने इस मुद्दे पर उनके साथ बातचीत की और हम इस संबंध में आगे विवरण जारी करेंगे।

दूसरी तरफ लीबिया सरकार के प्रवक्ता मूसा इब्राहीम ने विदेश मंत्री के भगोड़ा होने का खंडन किया और कहा कि वह ‘राजनयिक मिशन’ के तहत लंदन में हैं।

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में इब्राहीम ने बताया कि वह राजनयिक मिशन के तहत लंदन में हैं। वह भगोड़ा नहीं हैं। (भाषा)