• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

तालिबान ठिकानों की ओर पाक सेना का कूच

तालिबान ठिकानों की ओर पाक सेना का कूच -
पाकिस्तान की सेना ने वजीरिस्तान प्रांत के कबायली इलाकों में तालिबान के ठिकानों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है वहीं प्रशासन ने सारे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।

वरिष्ठ राजनेताओं और सैन्य अधिकारियों की बैठक में तालिबानी ठिकानों पर कार्रवाई के फैसला लिए जाने के बाद फौज ने शनिवार सुबह महसूद के ठिकानों की ओर बढ़ना शुरू किया। यह इलाका हकीमुल्ला महसूद का गढ़ माना जाता है। जवानों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जिओ समाचार चैनल के मुताबिक उत्तर वजीरिस्तान में सड़क किनारे हुए बम धमाके से सेना के काफिले को काफी नुकसान हुआ और इस विस्फोट में दो सैनिक मारे गए जबकि तीन घायल हो गए।

जिओ टीवी ने बताया कि दक्षिणी वजीरिस्तान में सेना ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है वहीं एआरवाई का कहना था कि यह अभियान कल से शुरू होगा। हालाँकि इस अभियान के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नही बताया गया है।

पाकिस्तानी सेना तीन तरफ से तालिबान के महत्वपूर्ण गढ की ओर बढ रही है । जिओ चैनल के अनुसार, आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले भी किए जा रहे हैं ।

सेना के अभियान को देखते हुए सैंकड़ों लोग पश्चिमोत्तर सीमाई प्रांत के डेरा इस्माइल खान और टैंक जैसे सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। सेना ने कबायली इलाकों से करीब एक लाख 20 हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंँचाने की योजना बनाई है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अभियान शुरू होने के बाद शरणार्थियों की संख्या में भारी इजाफा होने की आशंका है।

अफगानिस्तान सीमा से सटे महसूद के कबीले के इन इलाकों में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, सेना के इस अभियान के दो महीने तक चलने की उम्मीद है।

पाकिस्तान की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा चरमपंथ और आतंकवाद के खात्मे के लिए सरकार को दिए समर्थन के बाद सेना का अभियान शुरू हुआ है।

प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता में प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की इस बैठक में सेना प्रमुख अशरफ परवेज कियानी ने उन्हें सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी।