मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

कास्त्रो भाइयों ने दिए विरोधाभासी बयान

कास्त्रो भाइयों ने दिए विरोधाभासी बयान -
क्यूबा में राउल और फिदेल कास्त्रो वॉशिंगटन के साथ संबंधों के बारे में परस्पर विरोधी बयान दे रहे हैं। राउल वॉशिंगटन के साथ संबंध सुधारने के लिए तैयार हैं, तो फिदेल इस विचार से जरा भी सहमत नहीं हैं।

क्यूबा के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपति के इस मिश्रित रुख से प्रश्न यह उठ रहा है कि क्या यह साम्यवादी देश तेजी से आगे बढ़ने से बचना चाहता है या वे इस दिशा में होने वाली बातचीत के पूर्व ऐसी बात कर कोई फायदा उठाना चाहते हैं।

अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने क्यूबा के इस रुख पर कहा कि ओबामा प्रशासन क्यूबा के साथ बातचीत करने को तैयार है, हालाँकि यह सरकार ऐसी सरकारों में से एक है, जिनके साथ आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है।

फिदेल के अपने भाई के विचार के उलट भावना वाले एक लेख का उल्लेख करते हुए हिलेरी ने कहा कि मैं समझती हूँ कि आप देख सकते हैं कि इस पर एक बहस शुरू होने वाली है।

दोनों भाइयों के इन परस्पर विरोधी बयानों पर क्यूबा के कुछ असंतुष्टों ने भी नकारात्मक टिप्पणी दी है।

क्यूबाई राजनीतिक बंदियों की पत्नियों और माताओं के हितों के लिए काम करने वाली हवाना आधारित एक संस्था की संस्थापक मिरियम लेवा ने कहा कि राउल और फिदेल विरोधाभासी बात कह रहे हैं। यह सरकार चलाने का तरीका नहीं है।