मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जेट एयरवेज ने वेतन में कटौती की

जेट एयरवेज ने वेतन में कटौती की -
वैश्विक आर्थिक मंदी और बढ़ते वित्तीय नुकसान के बीच नरेश गोयल की निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 75,000 रुपए प्रति माह से अधिक वेतन पाने वाले अपने सभी कर्मचारियों के वेतनों में 25 फीसदी तक की कटौती की है।

उद्योग सूत्रों ने कहा कि भारी वित्तीय नुकसान ने कंपनी ने प्रति माह 75,000 रुपए से अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों की तनख्वाह में 25 फीसदी तक की कटौती की है।

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने वेतन में कटौती की पुष्टि की, लेकिन कहा कि यह पहल अस्थाई है और यदि स्थिति बेहतर होती है, तो इसमें सुधार किया जाएगा।

इसके साथ ही वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों की भी वेतन कटौती की गई है। इसके अलावा वाहन सुविधा और वाहन की देख-रेख से जुड़े भत्ते भी मई से वापस ले लिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधकों के वेतन में 25 फीसदी की कटौती की गई है और जिन्हें पाँच लाख रुपए या इससे अधिक तनख्वाह मिल रही है उनके वेतन में 20 फीसदी की कटौती की गई है।

जिन कर्मचारियों का वेतन 2.5 लाख रुपए तक है, उनके वेतन में 10 फीसदी की कटौती की गई, जबकि 75000 से दो लाख रुपए तक का वेतन पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में पाँच फीसदी की कटौती होगी।