• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. अमेरिका में नरेन्द्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (18:54 IST)

अमेरिका में नरेन्द्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम

अमेरिका में नरेन्द्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम - अमेरिका में नरेन्द्र मोदी के प्रमुख कार्यक्रम
* प्रधानमंत्री का अमेरिकी दौरा केवल तीन दिनों 27 सितम्बर से लेकर 29 सितंबर तक का ही होगा।

* सुपरमैन मोदी अपने इन दिनों में 26 बैठकों में भाग लेंगे। इसके साथ ही वे संयुक्त राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।

* मोदी का दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति के साथ डिनर का कार्यक्रम है और वे व्हाइट हाउस में एक निजी भोज

में भाग लेंगे, लेकिन अपने नवरात्रि व्रत के कारण मोदी इन कार्यक्रमों में कुछ भी नहीं खाएंगे।

* प्रधानमंत्री मोदी अपनी निजी यात्रा के कारण ब्लेयर हाउस में रुकेंगे जोकि राष्ट्रपति के मेहमानों की मेजबानी करता है।

* भोजन की मेज पर दोनों नेताओं के बीच आपसी हितों को लेकर बातचीत होगी। दोनों ही भारत-अमेरिकी सामरिक संबंधों को विस्तृत और गहरा बनाने के लिए आर्थिक वृद्धि, सुरक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक हितों को लेकर बातचीत करेंगे। जिन क्षेत्रीय हितों को लेकर बातचीत होगी उनमें अफगानिस्तान, सीरिया और इराक में होने वाले परिवर्तन शामिल होंगे।

* मोदी को दो दिनों पर व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया गया है जो‍ कि दुनिया के बहुत से देशों के नेताओं को नसीब नहीं होता है।

* मोदी को लाइव सुनना भी कम सौभाग्य की बात नहीं होगी। जो भाग्यशाली हैं उन्हें भारतीय अमेरिकन कम्युनिटी

फाउंडेशन द्वारा सुनने के लिए चुना गया है। यह सभी लोग मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मौजूद होंगे।

* इस मौके पर मोदी की सोशल मीडिया टीम भी साथ होगी। उनके भाषणों को ट्‍विटर, फेसबुक, गूगल और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर स्थान मिलेगा।

* इस अवसर पर अमेरिकी-भारतीय बिजनेस कौंसिल एक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जहां अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधि, निवेशक, वॉल स्ट्रीट के कारोबारी और कार्यकारी मोदी से न्यूयॉर्क में मिलेंगे।

* अमेरिका में बहुत बड़ी संख्या में अनिवासी भारतीय हैं और इस समुदाय को भी मोदी से भेंट करने का मौका मिलेगा। बहुत सारे बड़े निवेशक, सिलिकॉन वैली के उद्ममी, टेक और इंश्योरेंस कंपनी के प्रमुख और रिटेलर्स मोदी से भेंट करेंगे।

* मोदी का स्वागत करने में अमेरिकी अधिकारी भी पीछे नहीं रहेंगे। मोदी के लिए यह समय विशेष गर्व का होगा क्योंकि जिस अमेरिका ने वर्ष 2002 के गोधरा दंगों के बाद उन्हें 2005 से वीजा नहीं दिया, वही अमेरिका उनका स्वागत करेगा।

* 27 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सामने 'अमेरिका वेलकम्स मोदी’ नाम से रैलियां निकालने की योजना है। यहां मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करेंगे।

* इसी तरह वॉशिंगटन में अनेक भारतीय अमेरिकी लोग 30 सितंबर को व्हाइट हाउस के सामने स्वागत रैलियों की तैयारी कर रहे हैं। उस दिन मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके ओवल दफ्तर में मुलाकात करने वाले हैं।

* वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 25 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पीएम मोदी केवल तरल पदार्थों का सेवन करेंगे।

* पीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी पिछले 40 साल से ये व्रत कर रहे हैं। इस साल भी उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उनको नीबू जूस या विटामिन वाटर लेने की सलाह दी गई है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।

* न्यूयार्क में पीएम मोदी के लिए एनआरआई लोगों ने एक कार्यक्रम रखा है। पीएम के व्रत को देखते हुए वहां कम लोगों को आमंत्रित करने की सलाह दी गई, लेकिन उन आयोजकों में से एक डॉ. भरत बराई कहते हैं कि उनको पता है कि मोदी व्रत रखते हैं, इसलिए अधिकारियों ने व्यस्त कार्यक्रम न रखने की सलाह दी है।