शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Narendra Modi's US visit
Written By

दस दिन पहले ही मोदी का 'शो' हाउसफुल

दस दिन पहले ही मोदी का 'शो' हाउसफुल - Narendra Modi's US visit
कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैनहटन स्क्वेयर मंच से बोलने वाले वाले हैं। मोदी को अब जो भी उस मंच से वहां पहुंचकर सुनना चाहते हैं उन्हें निराशा हाथ लगेगी। आयोजकों ने बुधवार को सारे टिकट खत्म होने की घोषणा कर दी। जिन्हें टिकट नहीं मिला वे ऑनलाइन भी सुन सकते हैं।

narendra modi
इसके साथ ही टाइम्स स्क्वेयर पर विशाल स्क्रीन लगाई गई है। आयोजकों ने स्क्वेयर के चारों तरफ बड़ी स्क्रीन लगाने के वादे भी किए हैं। जिस स्थान ने रॉक स्टार्स, राजनेता और एक पोप की मेजबानी की है, वहां 20 हजार लोग बैठ सकते हैं। इनमें से 18 हजार लोगों को शरीक होने के लिए चुना गया है।

इनमें वे लोग भी शामिल होंगे जिन्होंने इस आयोजन और अतिथियों के लिए दान किया है। आयोजकों के प्रवक्ता आनंद शाह ने बताया कि इस इवेंट में अतिथियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें यूएस के दर्जनों सांसद शामिल होंगे जिन्हें पुनर्निर्वाचन कैंपेन के बीच इस इवेंट को देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि फाइनल लिस्ट जल्द ही तैयार हो जाएगी।

मोदी कांग्रेस के जॉइंट सेशन में अमेरिकी सांसदों को संबोधित करना चाहते थे लेकिन स्पीकर जॉन बोहनर ने मध्यावधि चुनाव के कारण छुट्टी मांगी है। वहीं आयोजक कमिटी ने कहा कि मोदी को कुछ सांसदों के मध्य बोलने का मौका मिल सकता है। मोदी के मेडिसन स्क्वेयर आयोजन को लेकर अमेरिकी भारतीयों में खासा उत्साह है। कई लोग तो मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से आए हैं। लोगों ने होटेल भी बुक करवा लिए हैं।

जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तब उन्हें अमेरिका ने 2002 के दंगों के कारण 2005 में वीजा देने से इनकार कर दिया था। जब तक मोदी पीएम नहीं बन गए तब तक अमेरिका ने यथास्थिति बरकरार रखी थी, लेकिन वह इस दौरान भारतीय अमेरिकियों के संपर्क में निरन्तर बने रहे। अब मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनकर अमेरिका पहुंच रहे हैं।

पूरे अमेरिका से 30 हजार से ज्यादा लोगों ने मोदी के इस इवेंट में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था। अमेरिका से हैं, लेकिन कुल 18000 लोगों को शरीक होने के लिए टिकट मिले हैं। आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. शाह का कहना है कि सभी टिकट फ्री हैं। टिकट इंडियन-अमेरिकन ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से बांटे गए हैं। विदित हो कि 18000 की सीमा पिछले बुधवार को ही खत्म हो गई थी।