• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By वार्ता

हिंसक हुआ विरोध, पाक संसद में घुसे प्रदर्शनकारी...

हिंसक हुआ विरोध, पाक संसद में घुसे प्रदर्शनकारी... -
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग लेकर किए जा रहे प्रदर्शन ने रविवार को हिंसक मोड़ ले लिया। प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री आवास में जाने से रोकने के लिए की गई गोलीबारी में अब तक आठ लोग मारे गए हैं और 425 से अधिक घायल हुए हैं।
PTI

पाक दैनिक द डान के मुताबिक प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीकशएश इंसाफ प्रमुख तथा पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की अगुवाई में प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद शरीफ ने गृह मंत्री निसार खान से संपर्क किया और प्रदर्शनकारियों को संसद भवन से निकाला गया।

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बल की कार्रवाई की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों पर सुरक्षाबल का कहर बर्दाश्त से बाहर है।

उधर इमरान खान अब भी अपने रूख पर अडिग हैं और उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से वह बस कुछ देर रूक सकते हैं लेकिन इससे उनकी आगे की कार्रवाई पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी यहीं बने रहेंगे।

सूचना मंत्री परवेज राशिद ने इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक के नेता ताहिर उल कादरी पर राष्ट्रपति आवास पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह पाकिस्तान के लोकतंत्र का प्रतीक है। इमरान खान औार कादरी की कारगुजारी माफ करने लायक नहीं है।

आज सुबह साढ़े पांच बजे संसद का घेरा तोड़कर कादरी समर्थक प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे। इसके बाद इमरान खान ने छह बजे अपने समर्थकों को संबोधित करके उन्हें प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ने का निर्देश दिया।

अगले पन्ने पर... पुलिस ने चलाई गोलियां, नहीं रूके प्रदर्शनकारी...


प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा के लिए लगाए गए अंतिम शिपिंग कंटेनर को पार करके आवास की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चलाईं लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते रहे।

कादरी समर्थकों ने उधर पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के कार्यालय पर धावा बोल दिया। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झडप हुई। इस झडप में जियो नयूज का एक कैमरामैन सलमान काजी घायल हो गया।

पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और कादरी अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री को सत्ता से बेदखल करने के लिए पिछले दो सप्ताह से पाकिस्तान पार्लियामेंट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल प्रदर्शनकारी संसद परिसर में डटे हुए हैं और जोर शोर से शरीफ सरकार के इस्तीफे की मांग कर हैं।

अगले पन्ने पर... नवाज शरीफ डरे, खाली किया घर...


पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक सूत्र ने बताया कि शरीफ ने प्रदर्शनकारियों के घेरा डालने के डर से आवास को खाली कर दिया। उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ भी यहीं रह रहे हैं।

सूत्र ने बताया कि शरीफ इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास में तब तक नहीं जाएंगे, जब तक कि पुलिस खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और कादरी की पाकिस्तान अवामी तहरीक के समर्थकों को क्षेत्र से हटा नहीं लेती। उसने यह भी बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए शरीफ और उनका परिवार सड़क मार्ग से यात्रा नहीं करेंगे।

इस बीच, यहां के प्रसिद्ध लिबर्टी चौक और माल रोड पर प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ टकराव हुआ। लगभग आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। उन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

दूसरी तरफ लाहौर से करीब 150 किमी दूर सियालकोट में रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ के घर के बाहर एकत्र खान समर्थकों के एक समूह ने घर पर पथराव किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें तितर-बितर किया।

लाहौर से 350 किलोमीटर दूर मुल्तान में तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने एक सड़क को कई घंटे तक जाम रखा। पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।

तहरीक-ए-इंसाफ के पंजाब प्रमुख एजाज चौधरी ने कहा कि रविवार को हम पंजाब प्रांत के हर प्रवेश और निकास मार्ग को बंद करेंगे। हम नवाज शरीफ पर इस्तीफा देने के लिए हर तरह से दबाव बनाएंगे। (भाषा)