लाखों कैंसर पीड़ितों को दी जिंदगी, जानिए कौन है वाई. सुब्बाराव...
नई दिल्ली। आप इस व्यक्ति को नहीं जानते होंगे लेकिन फिर भी कुछेक कारण हैं जिनके चलते आपको वाई. सुब्बाराव को जानना चाहिए। उल्लेखनीय है कि हमारे समाज में कुछ ऐसे 'अनसंग हीरोज' होते हैं जिनकी उपलब्धियों के बारे में लोग नहीं जानते हैं और उनके कामों, उपलब्धियों को पर्याप्त सराहना, पहचान नहीं मिल जाती है।
चलिए हम ही आपको बता देते हैं कि चित्र में आप जिस व्यक्ति को देख रहे हैं। उनका नाम येल्लाप्रगाडा सुब्बाराव है। इन्होंने कैंसर के इलाज के लिए मेथोट्रेक्सेट को विकसित किया है जिससे कैंसर का इलाज किया जाता है। इसकी मदद से सुब्बाराव ने लाखों कैंसर पीड़ितों को पूरी तरह ठीक किया है। उन्होंने डाईथिलकार्बामैजीन की भी खोज की है जोकि हाथी पांव की बीमारी का इलाज करने के लिए एकमात्र अच्छी दवा है।
सुब्बाराव का जन्म 1895 को तमिलनाडु के एक परिवार में 12 जनवरी को हुआ था। उन्होंने मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। शिक्षा समाप्त करने के बाद उन्होंने आयुर्वेद के क्षेत्र में कई शोध किए। 1920 में उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। यहां से पीएचडी की डिग्री लेने का बाद उन्होंने यही से अपने करियर की शुरुआत की। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय उन्होंने अमेरिका में हुए कई शोधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 1948 में 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ।
चित्र सौजन्य: सोशल मीडिया