गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. When Speaker Om Birla comment sparked laughter in Lok Sabha
Last Updated : गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (13:00 IST)

स्पीकर ने कहा- पप्पू यादव जी बैठ जाइए... और सदन में लगने लगे ठहाके

स्पीकर ने कहा- पप्पू यादव जी बैठ जाइए... और सदन में लगने लगे ठहाके - When Speaker Om Birla comment sparked laughter in Lok Sabha
Pappu Yadav in Lok Sabha monsoon session: मानसून सत्र में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान जब पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव बोल रहे थे तो अचानक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पप्पू यादव जी आप बैठ जाइए, नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं। बस फिर क्या था सदन में ठहाके लगने लगे। 
 
दरअसल, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर कहा जा रहा है कि वह खुल गया और चालू हो गया है, जबकि ऐसा हुआ नहीं है। बिहार सरकार की तरफ से 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी किया गया है। क्या अगले दो साल में एयरपोर्ट चालू हो जाएगा? ALSO READ: स्पीकर बिरला क्यों हुए नाराज, कहा पैसा संसद को देना पड़ता है
 
जल्द ही काम शुरू होगा : इस पर टीडीपी नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि जमीन की समस्या थी, लेकिन अब वो खत्म होने वाली है। इस मामले में पप्पू यादव ने हमसे मुलाकात भी की है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इसी दौरान लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि पप्पू यादव जी आप बैठ जाइए, नहीं तो लोग कहेंगे कि बिहार को बहुत ज्यादा दे रहे हैं। ये सुनकर सदन में ठहाके लगने लगे। ALSO READ: बजट को लेकर रीजीजू ने विपक्ष पर साधा निशाना, पीएम के अपमान का लगाया आरोप
 
उल्लेखनीय है कि इस बार बजट में बिहार का ज्यादा ध्यान रखा गया है। राज्य को बजट में आवंटन भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा हुआ है। ऐसे में विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार ने अन्य राज्यों की उपेक्षा की है। ALSO READ: आम बजट में टैक्स भरने वाले मिडिल क्लास को क्यों नहीं मिली राहत?
 
गंदे पानी से कैंसर : दूसरी ओर, बिहार के ही कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पूछा कि बिहार में गंदे पानी की वजह से कैंसर की बीमारी फैल रही है, उसके मद्देनजर जल जीवन मिशन को किस तरह से आगे बढ़ाया जा रहा है? बिहार में कितने घरों को जल जीवन मिशन के तहत पानी मिला है? इसके जवाब में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि बिहार ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मांगा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में जुलाई में 13 जवान शहीद, 12 आतंकी ढेर