गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Whatsapp update problem
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2019 (12:48 IST)

WhatsApp भूलकर भी नहीं करें अपडेट, डिलीट हो रहा है डाटा

WhatsApp भूलकर भी नहीं करें अपडेट, डिलीट हो रहा है डाटा - Whatsapp update problem
यदि आप WhatsApp अपडेट कर रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएं क्योंकि ऐसा करने से आपके फोटो और अन्य डाटा डिलीट हो सकता है। जानकारी के मुताबिक WhatsApp अपडेट में बग रिपोर्ट हुआ है, जिसके चलते इस तरह की परेशानी आ रही है।

व्हाट्‍सऐप के लेटेस्ट वर्जन 2.19.66 में यह बग होने की वजह से फोटो डिलीट होने की बात सामने आई है। यह बग उन WhatsApp बीटा यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है जो लेटेस्ट अपडेट कर रहे हैं। हालांकि ग्रुप चैट्स के लिए फोटोज गैलरी में सेव रहती हैं तो वहां से डिलीट नहीं होतीं।
कुछ WhatsApp यूजर्स ने टि्वटर पर अपने अनुभव भी साझा किए हैं। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों को सलाह दी है कि वे व्हाट्‍सऐप अपडेट न करें। यूजर्स की शिकायत के मुताबिक इस बीटा यूजर्स के लिए इस समस्या के चलते व्हाट्‍सऐप स्टेटस देखना और ढूंढ पाना आसान नहीं है। कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि व्हाट्‍सऐप ने इस बग को फिक्स कर दिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि WhatsApp ने आईओएस पर हाल ही में एक फीचर इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें यूजर्स ऐप को फेसआईडी या पासकोड की मदद से लॉक कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
बड़ा दावा, भारतीय हमले में बालाकोट में मरे 200 आतंकी, शव खैबर पख्तूनख्वा भेजे