मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What did Meta India say about Telecom Bill and Digital Economy?
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (19:05 IST)

दूरसंचार विधेयक डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर क्या बोला मेटा इंडिया

दूरसंचार विधेयक डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर क्या बोला मेटा इंडिया - What did Meta India say about Telecom Bill and Digital Economy?
What did Meta India say about Telecom Bill and Digital Economy? : डिजिटल और दूरसंचार क्षेत्र (digital and telecom sector) के लिए नए विधेयक को आगे बढ़ाने के भारत के प्रयासों के बीच मेटा इंडिया (Meta India) की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने मंगलवार को कहा कि कंपनी उपयोगकर्ता सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने वाले सभी प्रगतिशील नियमों का स्वागत करती है।
 
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को लोकसभा में दूरसंचार विधेयक-2023 पेश किया था। यह विधेयक 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की जगह लेगा। देवनाथन ने कहा कि डिजिटल निजी डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) नियमों का इंतजार है और मेटा का रुख इस संबंध में सहयोग वाला है।
 
उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हम उन सभी नियमों का स्वागत करते हैं, जो उपयोगकर्ता सुरक्षा को बढ़ावा देते हैं, नवाचार के साथ सुरक्षित इंटरनेट मुहैया कराते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाते हैं। नए दूरसंचार विधेयक के बारे में उन्होंने कहा कि नियमों की बात करें तो यह एक बेहद प्रगतिशील सरकार है। यह डिजिटल अर्थव्यवस्था में निवेश जारी रखने के लिए उनके समर्थन का संकेत है। उन्होंने कहा कि देश में बन रहे प्रगतिशील नियमों का मेटा स्वागत करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona का डर, बढ़ने लगी ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग