सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. V Mart store, ATM, Indian currency ban
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 नवंबर 2016 (17:08 IST)

नोटबंदी : वी-मार्ट स्टोर से निकाल सकेंगे 2000 रुपए

नोटबंदी : वी-मार्ट स्टोर से निकाल सकेंगे 2000 रुपए - V Mart store, ATM, Indian currency ban
नई दिल्ली। वी-मार्ट रिटेल के स्टोर से भी अब एटीएम कार्ड के जरिए 2000 रुपए तक नकद निकाले जा सकेंगे। दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में कंपनी का बड़ा नेटवर्क है।
खुदरा श्रृंखला चलाने वाली वी-मार्ट 116 शहरों में 136 स्टोर का परिचालन करती है। वह अपने सभी स्टोरों को स्मार्ट एटीएम की तरह बनाएगी जिससे नागरिक अपने डेबिट कार्ड के जरिए नकदी निकाल सकेंगे।
 
वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास के जरिए  हमारा मकसद नोटबंदी के बाद नागरिकों को राहत देना है। हम सरकार को भी मौजूदा नकदी की तंगी की समस्या में मदद पहुंचाएंगे। हमारे सभी 136 वी-मार्ट स्टोर ‘स्मार्ट एटीएम’ की तरह काम करेंगे और लोग यहां से नकदी प्राप्त कर सकेंगे। 
 
रिजर्व बैंक द्वारा जारी एक सकुर्लर के अनुसार, सभी बिक्री केन्द्र (पीओएस), के ईडीसी उपकरण को डेबिट कार्ड के जरिए नकदी की निकासी के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी, आशंका के विपरीत बुआई का रकबा बढ़ा, लेकिन....