• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UPSC postpones civil services preliminary exam
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 मई 2021 (15:13 IST)

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की, अब 10 अक्टूबर को होगी परीक्षा

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की, अब 10 अक्टूबर को होगी परीक्षा - UPSC postpones civil services preliminary exam
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर जून में होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा गुरुवार को स्थगित कर दी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी।
 
आयोग हर साल 3 चरणों - प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार - में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी चुने जाते हैं।
 
यूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है जो 27 जून 2021 को होनी थी। अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, आप विधायक इमरान हुसैन ने दिल्ली को आवंटित कोटे से ऑक्सीजन नहीं ली