इस्तीफे पर उमा बोलीं- मैंने कुछ सुना ही नहीं...
नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और कुछ मंत्रियों के इस्तीफे की खबरों के बीच उमा भारती के इस्तीफे को लेकर भी खबरें आ रही हैं। हालांकि उमा इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि गुरुवार से मेरे इस्तीफे की खबरें चल रही हैं। जब मीडिया ने इस मामले में प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उमा ने कहा कि मैंने यह सवाल सुना ही नहीं, न सुनूंगी, न जवाब दूंगी।
उन्होंने कहा कि इस बारे में मुझे बोलने का अधिकार नहीं है। इस बारे में या अध्यक्ष अमित शाह बोलें या फिर उनके द्वारा नामित व्यक्ति।
इन्हें मिल सकता है पद : इस बीच, खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी लेकर नितिन गडकरी को दी जा सकती है। गडकरी अभी भूतल परिवहन मंत्री हैं, जबकि प्रभु को पर्यावरण मंत्रालय सौंपा जा सकता है।
इसके साथ ही ओम माथुर, सतपाल महाराज, विनय सहस्त्रबुद्धे, भूपेन्द्र यादव, हरीश द्विवेदी, सुरेश आंगड़ी, अश्विनी चौबे, सत्यपालसिंह, हेमंत विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।