शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Two Jaish-e-Mohammed guides arrested in Uri: Army
Written By
Last Modified: उड़ी , रविवार, 25 सितम्बर 2016 (10:18 IST)

जैश-ए-मोहम्मद के मददगार पीओके के 2 लोग गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद के मददगार पीओके के 2 लोग गिरफ्तार - Two Jaish-e-Mohammed guides arrested in Uri: Army
उड़ी। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले और कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ करने वाले समूहों के लिए गाइड का काम करने वाले पीओके के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के लिए काम कर रहे और उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने वाले समूहों के लिए गाइड का काम कर रहे पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। 
 
उन्होंने बताया कि दोनों को 21 सितंबर को सेना एवं बीएसएफ ने एलओसी के पास एक संयुक्त अभियान में पकड़ा। समझा जा रहा है कि उनमें से एक ने गत शनिवार को उड़ी में सेना के शिविर पर हमला करने वाले जेईएम के 4 आतंकियों के लिए गाइड का काम किया था।
 
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि उनमें से 1 पीओके के खलियाना कलां का रहने वाला एहसान खुर्शीद उर्फ डीसी है जबकि दूसरा पोट्ठा जहांगीर का रहने वाला फैसल हुसैन अवान है। जेईएम ने 2 साल पहले दोनों को भर्ती किया था और वे एलओसी के इस तरफ घुसपैठ करने के लिए आतंकियों को गाइड करते थे।
 
अधिकारी ने कहा कि संबंधित एजेंसियां उनके ब्योरे की जांच और पुष्टि करने में लगी हैं। दोनों अब सेना की हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। समझा जा रहा है कि गिरफ्तार लोगों ने शुरुआत में पूछताछकर्ताओं से कहा कि वे अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गए।
 
उरी में हुए आतंकी हमले में 18 सैनिक मारे गए थे। उस दौरान हुई मुठभेड़ में 4 आतंकवादी भी मारे गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में भारी सूखा, जल संकट से लोग परेशान