• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist attack

बारामूला के सेना कैंप पर आत्मघाती हमला नाकाम

बारामूला के सेना कैंप पर आत्मघाती हमला नाकाम - Terrorist attack
श्रीनगर। बौखलाए हुए आतंकियों ने अब बारामूला में राष्ट्रीय रायफल्स के कैंप में हमला बोला तो सतर्क सुरक्षाबलों ने उसे नाकाम बना दिया। हमला नाकाम बनाने में उड़ी हमले से सीखे सबक काम आए हैं तभी तो आतंकियों ने कैंप पर आगे और पीछे के गेटों से हमला बोल सेना को चौंकाया तो सुरक्षाकर्मिरूों ने उन्हें तत्काल ढेर कर दिया। हालांकि दो ही आतंकी मारे गए, अन्य दो जख्मी हो गए। एक पीछे के गेट से लगते जेहलम दरिया में कूद गया। साथ ही वह अपने एक साथी को भी खींचकर ले गया। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। आधिकारिक तौर पर अभी अभियान खत्म नहीं हुआ था।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि बारामूला में रविवार देर रात आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कैंप पर हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने दो ग्रुप ने सेना के कैंप पर हमला किया था। आतंकी 46 आरआर कैंप में नहीं घुस पाए, इन्होंने नजदीकी पार्क के जरिए कैंप में घुसने की कोशिश की थी। 
 
सेना और बीएसएफ ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में बीएसएफ का भी एक कांस्टेबल शहीद हुआ है। इसके अलावा बीएसएफ का एक और सेना के तीन जवान भी घायल हुए हैं। सेना ने कहा है कि हालात काबू में हैं। समाचारों के मुताबिक, ऑपरेशन खत्म हो गया है, लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि आधारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
 
बीएसएफ के डीजी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पूरी जानकारी दी है। राजनाथ और एनएसए डोभाल मामले पर नजर रखे हुए हैं। वहीं बीएसएफ के डीआईजी और सेना के कमांडिंग अफसर ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। राष्ट्रीय राइफल्स के जिस कैंप पर हमला किया गया, उसी के ठीक बगल में बीएसएफ का कैंप भी है। आतंकियों ने सबसे पहले बीएसएफ की पिकेट पर हथगोलों से हमला किया था और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट आमतौर पर एंटी-मिलिटेंट ऑपरेशन्स को अंजाम देती है।
 
उड़ी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव जारी है। इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसके बाद से तनावपूर्ण माहौल की वजह से इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाली सार्क समिट भी स्थगित कर दी गई है।
 
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना को लेकर देर रात ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, बारामूला के मेरे साथियों ने मुझे फोन करके बताया कि उनके आसपास भारी गोलीबारी हो रही है। मैं इलाके के लोगों की सलामती के लिए दुआ करता हूं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सेना के कैंपों पर हमले की आशंका थी और इसके मद्देनजर आर्मी को अलर्ट भी किया गया था।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ने बदली फिदायीन हमलों की रणनीति