शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorism,Terrorist encounter, Rajouri, Sunderbani

राजौरी के सुंदरबनी में चार आतंकी ढेर

राजौरी के सुंदरबनी में चार आतंकी ढेर - Terrorism,Terrorist encounter, Rajouri, Sunderbani
श्रीनगर। जम्मू मंडल के राजौरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र में सीमा सुरक्षाबल व सीआरपीएफ के शिविर के करीब आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों के जवानों ने मुठभेड़ स्थल से गोला-बारूद से भरे तीन बैग भी बरामद किए हैं।


एसएसपी राजौरी के अनुसार, राजौरी के सुंदरबानी इलाके में चल रही मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ से सुंदरबनी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल देखते हुए प्रशासन ने सुंदरबनी जोन के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, सुंदरबनी के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी था, जिसके बाद जंगलों में छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होता देख गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि इस दौरान चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जंगलों में चले तलाशी अभियान के दौरान उन्हें तीन बैग भी बरामद हुए, जिसमें कुछ हथियार भी पाए गए, जबकि उनमें भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि ये बैग आतंकी भागते वक्त छोड़ गए। इन बैगों में खाने का सामान बरामद हुआ है। पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है।

इस ऑपरेशन में सेना की 61 राष्ट्रीय राइफल्स, 13 पंजाब, 6 जट, 126 बटालियन बीएसएफ और 72 बटालियन सीआरपीएफ के साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी शामिल हैं। वहीं खबर है कि पैरा कमांडो भी मुठभेड़ स्थल पर मौजूद हैं अगर जरूरत पड़ी तो उनकी भी मदद ली जा सकती है। सुंदरबनी के जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक छोटी मुठभेड़ हुई।

बताया जा रहा है कि आतंकी जंगलों में छिपकर बैठे थे इसी बीच जवानों को अपनी ओर आता देख उन्होंने फायरिंग की। हालांकि इस गोलीबारी का जवानों ने भी जवाब दिया। इसके बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश दिया गया है। डीसी राजौरी शाहिद चौधरी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद एहितयात के तौर पर सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कूल आगे कब खुलेंगे। स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, राजौरी जिले के सुंदरबनी के इलाके में 6 आतंकियों का एक दल सक्रिय है। सूत्रों के मुताबिक, 5-6 आतंकियों का एक दल हाल ही में घुसपैठ करके दाखिल हुआ है, लेकिन गाइड न मिलने की वजह से वो जंगलों में ही भटक गए हैं। इसलिए वो अपने सटीक स्थान पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

डीजीपी, एसपी वैद्य ने बताया कि नौशेरा और सुंदरबनी इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है। मारे गए सभी आतंकी घुसपैठिए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिल रही थी, जिसके बाद पिछले तीन दिनों से पुलिस व सेना द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में तलाशी अभियान छेड़ा हुआ था।

बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों को अपने करीब आते देख आतंकवादियों ने कुछ राउंड फायर कर दिए। जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया, जिससे सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच गोलाबारी शुरु हो गई है। इस दौरान राजौरी के एसएसपी जुगल मन्हास पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में एक और युवक आतंकवाद की राह पर