• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. TDP MP Diwakar Reddy in airport row
Written By
Last Updated :विशाखापटनम , शुक्रवार, 16 जून 2017 (10:28 IST)

तेदेपा सांसद का हवाई अड्डे पर हंगामा, मिली यह सजा...

तेदेपा सांसद का हवाई अड्डे पर हंगामा, मिली यह सजा... - TDP MP Diwakar Reddy in airport row
विशाखापटनम। तेदेपा सांसद जे सी दिवाकर रेड्डी ने गुरुवार को यहां देरी से पहुंचने पर हैदराबाद जाने वाले विमान में एयरलाइन द्वारा प्रवेश नहीं देने के बाद हवाई अड्डे पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में एक कर्मचारी को धक्का दिया तथा एक प्रिंटर को जमीन पर फेंक दिया। घटना से नाराज विमान कंपनियों ने उनके उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया। 
 
इस हंगामे के बाद इंडिगो सहित कई विमान सेवाओं ने उनकी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। इंडिगो ने सांसद को हालांकि उसी फ्लाइट में भेजा लेकिन उसने बाद में सांसद पर उसकी फ्लाइटों में प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। सरकारी एयर इंडिया ने भी उन पर पाबंदी लगाई है। गोएयर, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने भी लगाया सांसद पर प्रतिबंध। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू भी तेदेपा के ही सदस्य हैं।
 
इंडिगो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेड्डी को अब इंडिगो की विमान सेवा की सुविधा नहीं लेने दी जाएगी। बाद में एयर इंडिया, स्पाइस जेट और जेट एयरवेज ने भी सांसद की हवाई यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया। एयरलाइन के अनुसार, उन्हें इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 से यात्रा करनी थी जिसे सुबह आठ बजकर दस मिनट पर विशाखापट्टनम हवाई अड्डे से हैदराबाद रवाना होना था। लेकिन वह प्रस्तावित रवानगी से केवल 28 मिनट पहले पहुंचे।
 
उड्डयन नियामक डीजीसीए के नियमों के अनुसार, एयरलाइंस रवानगी से 45 मिनट पहले सभी घरेलू उडानों के लिए चेक इन काउंटर बंद कर देती हैं। पिछले साल उन्होंने इसी कारण से फ्लाइट छूट जाने पर विजयवाडा में गणवरम हवाई अड्डे पर एयर इंडिया कार्यालय में कथित रूप से फर्नीचर तोड़ दिया था।
 
टेलीविजन चैनलों ने उनकी सीसीटीवी तस्वीरें दिखाईं जिसमें वह इंडिगो के एक कर्मचारी को कथित रूप से धक्का दे रहे थे।
 
इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'कर्मचारी ने उन्हें शिष्टता से जानकारी दी कि उड़ान 6ई 608 में बोर्डिंग बंद हो चुकी है और उन्होंने रेड्डी को बाद वाली फ्लाइट में व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया। रेड्डी ने नाराजगी जताई और आक्रामक एवं अभद्र व्यवहार करते हुए कर्मचारी के खिलाफ गुस्सा निकाला।' (भाषा)