• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Suresh Gopi denied the news of his resignation
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (15:55 IST)

अब मीडिया पर भड़के Suresh Gopi, कहा अफवाह है मेरे इस्‍तीफे की खबर

Suresh Gop
News about Suresh Gopi : अब से कुछ ही देर पहले केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सांसद सुरेश मंत्री के इस्तीफे की खबर पूरे मीडिया में सामने आई थी। अब सुरेश गोपी ने इन खबरों को अफवाह बताया है। बता दें कि सुरेश गोपी केरल के इकलौते BJP सांसद हैं। रविवार को उन्‍होंने शपथ ली थरी और सोमवार को उनके पद छोड़ने को लेकर खबरें आई थीं। हालांकि अब सुरेश गोपी ने अपने इस्‍तीफे की खबरों को अफवाह बताया है।

क्‍या कहा सुरेश गोपी ने : रविवार को पीएम मोदी के अलावा 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। इस लिस्ट में केरल के इकलौते भारतीय जनता पार्टी सांसद सुरेश गोपी भी हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने के दूसरे दिन ही सांसद सुरेश मंत्री से इस्तीफा की खबरें पूरे मीडिया में नजर आईं। अब उन्‍होंने यू टर्न लेते हुए इस्‍तीफे की खबर से इनकार किया है।

क्‍या कहा था सुरेश गोपी ने : एक न्यूज चैनल से बातचीत में सुरेश गोपी ने कहा था कि वह मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं। अभिनेता से राजनेता बने गोपी ने कहा कि उनको उम्मीद है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से मुक्त कर दिया जाएगा। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि वह अपनी अधूरी फ़िल्मों के प्रोजेक्‍ट पूरे करना चाहते हैं।

सीपीआई उम्‍मीदवार को हराया : सुरेश गोपी ने सीपीआई उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार हराया आपको बता दें कि सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज की है। केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को 74,686 वोटों से हराया है। लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले सुरेश को 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था।

पीएम मोदी ने खुद किया था कॉल : जीत के बाद भी सुरेश गोपी की राजनीतिक पारी में उतार-चढ़ाव देखने को मिले। उन्होंने शुरू में केंद्र सरकार में मंत्री पद स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त नहीं की। वह दो दिन पहले, दिल्ली में एनडीए सांसदों की बैठक में भाग लेने के बाद केरल लौट आए थे। इसके बाद रविवार को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कॉल किया और तुरंत दिल्ली पहुंचने को कहा। गोपी ने रविवार शाम दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी।

कौन हैं सुरेश गोपी : सुरेश गोपी केरल के अलप्पुजा के रहने वाले हैं। सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में काम किया है। 66 साल के सुरेश गोपी साइंस में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री ली है। 1998 में आई फिल्‍म कलियाट्टम के लिए सुरेश गोपी को बेस्‍ट एक्‍टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। सुरेश गोपी लंबे वक्‍त तक टीवी शो भी होस्‍ट कर चुके हैं।
Edited by Navin Rangiyal