रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court : cji will administer oath to 9 new judges on aug 31
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (08:26 IST)

सुप्रीम कोर्ट में आज एक साथ शपथ लेंगे 9 नए जज

सुप्रीम कोर्ट में आज एक साथ शपथ लेंगे 9 नए जज - Supreme court : cji will administer oath to 9 new judges on aug 31
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज 9 नए जज एक साथ पदभार संभालेंगे। यह पहला मौका होगा जब एक साथ 9 जज शपथ लेंगे। नए जजों के शपथ लेने के साथ सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई समेत जजों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। चीफ जस्टिस एन वी रमना उन्हें सुबह 10.30 बजे पद की शपथ दिलाएंगे।
 
आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट में नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में होता है। इस बार कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में होगा। पहली बार जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
 
यह जज लेंगे शपथ : जस्टिस ए एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी, जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार, जस्टिस एम एम सुंदरेश, जस्टिस बेला त्रिवेदी और पी एस नरसिम्हा को शपथ दिलाई जाएगी।