रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sridevi last prossesion
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (17:28 IST)

श्रीदेवी को अंतिम विदाई...

श्रीदेवी को अंतिम विदाई... - Sridevi last prossesion
मुंबई। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा बुधवार को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से शुरू हुई। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
* बोनी कपूर ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी 
* अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान समेत अनेक हस्तियां मौजूद
* बोनी कपूर अंतिम संस्कार की पूजा कर रहे हैं
* अंतिम संस्कार की पूजन क्रिया शुरू
* श्मशान भूमि में सबको जाने की इजाजत नहीं 
* अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी भी पहुंची
* विले पार्ले श्मशान में अंतिम दर्शन के लिए शाहरुख खान समेत कई सितारे पहुंचे। 
* श्मशान में भारी भीड़, केवल 12 गाड़ियों को मिली अंदर आने की इजाजत। 
* विले पार्ले श्मशान पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर। कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार। 
* श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। 
* श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। 
* साढ़े पांच किलोमीटर की यात्रा के बाद श्रीदेवी का अंतिम संस्कार बिले पार्ले श्मशान घाट पर किया जाएगा।
* अंतिम यात्रा से पहले मुंबई पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 
* जिस ट्रक में श्रीदेवी की पार्थिव देह को रखा गया है, उसे सफेद फूलों से सजाया गया है। श्रीदेवी को सफेद रंग बहुत पसंद था। 
* श्रीदेवी की पार्थिव देह को तिरंगे में लपेटा गया।
* इससे पहले सुबह 9 बजे उनका पार्थिव शरीर ग्रीन एकर्स स्थित आवास से सेलिब्रशन स्पोर्ट्स क्लब लाया गया।
* जहां हेमा मालिनी, रेखा, जयाप्रदा, जया बच्चन, माधुरी दीक्षित, संजय लीला भंसाली समेत सीने जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6% रहने का अनुमान