गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sonali phogat murder case goa police investigating pa sudhir sangwan role
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अगस्त 2022 (23:33 IST)

सोनाली फोगाट की मौत को लेकर एक और खुलासा, सामने आया PA सुधीर सांगवान का बड़ा कारनामा

सोनाली फोगाट की मौत को लेकर एक और खुलासा, सामने आया PA सुधीर सांगवान का बड़ा कारनामा - sonali phogat murder case goa police investigating pa sudhir sangwan role
भाजपा की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में एक और डराने वाला खुलासा सामने आया है। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए गोवा पुलिस का एक दल बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले में पहुंचा। पुलिस ने परिवार के बयान भी दर्ज किए। खबरों के मुताबिक सोनाली की कथित हत्या के पीछे का एक उद्देश्य उनका फार्म हाउस भी हो सकता है।
 
खबरों के अनुसार गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने पहले ही उनके फार्म हाउस के कागजात अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे। फोगाट के फार्म हाउस के इलाके की जमीन का रेट 3 करोड़ रुपए प्रति एकड़ है और फार्म हाउस साढ़े 6 एकड़ में फैला है। हरियाणा और गोवा पुलिस सोनाली की मौत की गुत्थी को सुझलाने में लगी हुई है। 
 
पुलिस के मुताबिक सुधीर सोनाली के फार्म हाउस को 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। इसके लिए उसने 60 हजार रुपए सालाना किराया देने का एग्रीमेंट भी तैयार करवाया था। अब गोवा पुलिस एक वकील से भी पूछताछ कर रही है, जिसने इन कागजातों को तैयार किया था। 
 
हरियाणा पुलिस ने बुधवार 31 अगस्त को पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ-गाजियाबाद इलाके से शिवम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सोनाली के परिवार के सदस्यों ने फार्म हाउस से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

सीबीआई जांच की मांग : भाजपा की नेता सोनाली फोगाट के परिवार और समुदाय के लोगों ने उनकी कथित हत्या के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
 
खाप के एक सदस्य ने कहा कि हम सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं हैं। अगर सीबीआई द्वारा मामले की जांच शुरू नहीं करवाई गई, तो हम आंदोलन शुरू करने से पीछे नहीं हटेंगे।