• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee lost 19 paise, came down below 75 rupees per dollar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (12:02 IST)

रुपया 19 पैसे टूटा, 75 रुपए प्रति डॉलर से नीचे आया

रुपया 19 पैसे टूटा, 75 रुपए प्रति डॉलर से नीचे आया - Rupee lost 19 paise, came down below 75 rupees per dollar
मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कोरोनावायरस (Coronavirus) की स्थिति को लेकर चिंता जताते और अर्थव्यवस्था पर इसके गहरे प्रकोप का संकेत देने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर खुला तथा बाद में इसमें एक पैसे की और गिरावट हुई। इस तरह भाव 75 रुपए प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर से नीचे चला गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा 75 के स्तर पर खुली, और जमीन खोते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.01 के भाव तक गिर गई, जो 74.82 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे कम है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाना वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 92.96 पर था।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर, कमजोर घरेलू शेयर बाजार और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणी से निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 459.01 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत गिरकर 45.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच, दुनियाभर में कोविड-19 से जुड़े मामलों की संख्या 2.24 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है और भारत में इस वायरस से 28 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।(भाषा)