शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee falls 31 paise against US dollar amid tension of US-Iran
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जनवरी 2020 (11:36 IST)

अमेरिका-ईरान के तनाव के बीच डॉलर के मुकाबले 31 पैसे लुढ़का रुपया, कच्चे तेल में भी उछाल

अमेरिका-ईरान के तनाव के बीच डॉलर के मुकाबले 31 पैसे लुढ़का रुपया, कच्चे तेल में भी उछाल - Rupee falls 31 paise against US dollar amid tension of US-Iran
मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर सोमवार को प्रारंभिक कारोबार में 31 पैसे नीचे गिरकर 72.11 रुपए प्रति डॉलर पर चल रही थी। ईरान-अमेरिका तकरार के बीच कच्चे तेल में उछाल से रुपए को लेकर धारणा प्रभावित हुई।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चेतावनी दी कि ईरान ने अपने सैन्य अधिकारी के मारे जाने का बदला लेने की कार्रवाई की तो वह उसे और जोरदार जवाब देंगे। दोनों देशों के बीच तनाव से तेल बाजार में घबराहट है और भाव उछल गए हैं।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 72.03 पर खुला और जल्दी ही 72.11 तक गिर गया। यह पिछले बंद की तुलना में 31 पैसे कमोजर है। शुक्रवार को बाजार 71.80 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 2.90 प्रतिशत बढ़कर 70.59 पर चल रहा था।

स्थानीय शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट भी रुपए के प्रति धारणा पर प्रभावित थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईराक सरकार को भी आगाह किया है कि उसने अमेरिकी सैनिकों को बाहर करने के अपने संसद के प्रस्ताव पर कार्रवाई की तो उस पर कड़ी पाबंदी लगाई जाएगी।

उन्होंने फ्लोरिडा से छुट्टियां बिताकर लैटते हुए अपने विशेष विमान पर बातचीत में कहा है कि इराक ने ऐसा कुछ किया तो वह उस पर बहुत बड़ा प्रतिबंध लगाएंगे।
ये भी पढ़ें
JNU violence : कांग्रेस का सवाल, मोदीजी और अमित शाहजी की आखिर छात्रों से दुश्मनी क्या है?