गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramoji Group Chairman Ramoji Rao passes away
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2024 (09:36 IST)

मीडिया शख्सियत एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का निधन

मीडिया शख्सियत एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का निधन - Ramoji Group Chairman Ramoji Rao passes away
हैदराबाद। मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती एवं रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव (Ramoji Rao) का आज शनिवार सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। रामोजी समूह के चैनल में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राव के पार्थिव शरीर को शहर के बाहरी इलाके में स्थित रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर ले जाया गया।

मोदी ने दी श्रद्धांजलि : मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। मोदी ने कहा कि अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट किया कि रामोजी राव गारू में भारत के विकास को लेकर जुनून था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, मित्रों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं! ओम शांति।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Indore: अक्षय बम फिर विवादों में, कॉलेज से हुआ एमबीए का पर्चा लीक