बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targeted the government over inflation and unemployment
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (15:34 IST)

राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- गब्बर सिंह टैक्स की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आ गई

राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- गब्बर सिंह टैक्स की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आ गई - Rahul Gandhi targeted the government over inflation and unemployment
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के साथ ही 'गब्बर सिंह टैक्स' की लूट एवं बेरोजगारी की सुनामी आ गई है।
 
राहुल ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने कहा- '133 करोड़ भारतीय हर बाधा से कह रहे हैं, दम है तो हमें रोको। भाजपा राज में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 157 प्रतिशत बढ़ीं, रिकॉर्डतोड़ महंगा पेट्रोल, 'गब्बर सिंह टैक्स' की लूट और बेरोजगारी की सुनामी आई।' कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि असल में जनता प्रधानमंत्री से कह रही है- 'आपकी बनाई इन बाधाओं ने दम निकाल दिया है, अब रुक जाओ।'(भाषा)