गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi on Budget
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (10:22 IST)

राहुल गांधी बोले, बजट में सैनिकों के साथ हुआ विश्वासघात

राहुल गांधी बोले, बजट में सैनिकों के साथ हुआ विश्वासघात - Rahul Gandhi on Budget
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बजट को लेकर सरकार पर फिर हमला करते हुए कहा है कि इसमें सिर्फ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है और देश की रक्षा में जुटे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया गया है।
 
राहुल ने कहा कि बजट पूरी तरह से सरकार के मित्र पूंजीपतियों पर केंद्रित है और इसमें सीमा पर दुश्मन से जूझ रहे सैनिकों के हित में कुछ नहीं है।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी के 'मित्र' केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं। देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात।'
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार, निफ्टी भी 15 हजार के ऊपर