शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Bajaj Passes away, Profile of Rahul Bajaj, Profile
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (18:32 IST)

Rahul Bajaj: 820 करोड़ की संपत्ति के मालिक राहुल बजाज के बारे में कुछ खास बातें

Rahul Bajaj: 820 करोड़ की संपत्ति के मालिक राहुल बजाज के बारे में कुछ खास बातें - Rahul Bajaj Passes away, Profile of Rahul Bajaj, Profile
देश के बिजनेसमैन और बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का आज निधन हो गया है। वे 83 साल के थे। राहुल बजाज साल 1965 में बजाज ग्रुप का हिस्सा बने थे। इसके बाद उन्होंने कंपनियों को एक नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया।

राहुल बजाज के कार्यकाल में कंपनी का टर्नओवर करीब 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। उन्होंने ऑटो सेक्टर में नई लहर ला दी थी। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल बजाज की नेट वर्थ करीब 820 करोड़ रुपये है।

बजाज ग्रुप स्कूटर बेचने वाली देश की अग्रणी कंपनी के रूप में सामने आई थी। उन्होंने कंपनी में करीब 50 सालों तक अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। राहुल बजाज के चेयरमैन बनने के बाद कंपनी ने घरेलू मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी अपनी खास पहचान बनाई।

चेतक हुआ लोक‍प्र‍िय
साल 2006 से लेकर 2010 वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कंपनी का नेतृत्व करते हुए बजाज चेतक नाम का स्कूटर बनाया। इस स्कूटर को काफी नाम मिला और इसे भारत के मध्यम वर्गीय परिवारों के द्वारा काफी पसंद किया गया। इसके बाद कंपनी ने लगातार नई ऊंचाईंयों को छुआ।

राहुल बजाज ने 30 अप्रैल 2021 को बजाज ग्रुप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब करीब 5 दशक से बजाज ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े रहे। राहुल बजाज के बेहतरीन अनुभव और कंपनी में उनकी रुचि के साथ ही एक सलाहकार व मेंटर के तौर पर उन्होंने समय-समय पर कंपनी के कर्मचारियों को काफी गाइड किया और कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाया।

साल 2001 में राहुल बजाज को उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा उनको 'नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' के खिताब से भी नवाजा गया था। राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी ने बजाज को साल 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए सीआईआई राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिया था।
ये भी पढ़ें
आनंद महिन्द्रा को भाया देशी जुगाड़, कुछ ही मिनटों में साइकल से बन जाएगी मोटरसाइकल