कूनो उद्यान में 6 चीतों के रेडियो कॉलर हटाए, जानिए क्या है कारण...
Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 6 चीतों के रेडियो कॉलर केएनपी के पशु चिकित्सकों और नामीबिया व दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों द्वारा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हटा दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस साल मार्च से अब तक श्योपुर जिले के केएनपी में 5 वयस्क चीते और 3 शावकों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस साल मार्च से अब तक श्योपुर जिले के केएनपी में 5 वयस्क चीते और 3 शावकों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों के अनुसार, नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों के साथ कूनो की पशु चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के उद्देश्य से छह चीतों के रेडियो कॉलर हटाए गए हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)