• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi demands immediate and strict action from Bengal government
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (16:43 IST)

Murder of female doctor: प्रियंका ने की बंगाल सरकार से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग

Murder of female doctor: प्रियंका ने की बंगाल सरकार से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग - Priyanka Gandhi demands immediate and strict action from Bengal government
Murder of female doctor: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने सोमवार को नई दिल्ली में कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार (Bengal government) को त्वरित और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा देश में बहुत बड़ा मुद्दा है और इस​के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर कथित रूप से बलात्कार तथा हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को सुबह संगोष्ठी कक्ष में मिला था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
 
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा देश में बहुत बड़ा मुद्दा है और इसके लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी राज्य सरकार से अपील है कि इस मामले में त्वरित और सख्त से सख्त कार्रवाई हो और पीड़िता के परिवार और साथी डॉक्टरों को न्याय मिले।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर से चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए भेजा गया पुणे