बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Price of petrol and diesel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (12:02 IST)

कच्चे तेल में तेजी से पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए चार महानगरों में भाव

कच्चे तेल में तेजी से पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए चार महानगरों में भाव - Price of petrol and diesel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू स्तर पर नजर आने लगा है। तीन दिन तक टिके रहने के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में देशभर में 28 से 42 पैसे का उछाल आया। दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपए और डीजल 62.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।


वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 37 पैसे बढ़कर 74.53 रुपए और डीजल 31 पैसे की वृद्धि से 65.43 पैसे प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में दाम क्रमशः 71.01 रुपए 64.30 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए।

चेन्नई में कीमत क्रमशः 71.47 और 66.01 रुपए प्रति लीटर रहे। गुरुग्राम में पेट्रोल 70.12 रुपए और डीजल 62.79 रुपए प्रति लीटर रहे। नोएडा में दाम क्रमशः 69.79 रुपए और 62.18 रुपए प्रति लीटर रहे। 
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद... सुप्रीम कोर्ट... तारीख पर तारीख...