• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. President and Prime Minister congratulate Eid
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2019 (10:02 IST)

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई - President and Prime Minister congratulate Eid
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को ईद-उल-जुहा की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बधाई संदेश में कहा, ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ईद-उल-जुहा प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। आइए, हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें, जो हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को सोमवार को ईद-उल-अज़हा की बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह त्योहार समाज में शांति और खुशहाली की भावना को बढ़ाएगा। ईद-उल-अज़हा को कुर्बानी का त्योहार भी माना जाता है।

देशभर में सोमवार को यह त्योहार पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, ईद-उल-अज़हा के पर्व पर मेरी शुभकामनाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि यह हमारे समाज में शांति और खुशहाली की भावना को बढ़ाएगा। ईद मुबारक!
ये भी पढ़ें
अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के बारे में 10 खास बातें...