शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pramod Sawant
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 जुलाई 2019 (17:44 IST)

गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल, 4 मंत्रियों को बाहर कर नए को किया शामिल

Pramod Sawant। पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को 4 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले हटा दिया और इनके स्थान पर नए मंत्रियों को शामिल कर लिया। - Pramod Sawant
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को 4 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले हटा दिया और इनके स्थान पर नए मंत्रियों को शामिल कर लिया।
 
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने 4 मंत्रियों विजय सरदेसाई, रोहन खौंटे, विंदा पालयेनकर और जयेश सालगांवकर को मंत्रिमंडल से हटाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सरदेसाई, पालयेनकर और सालगांवकर गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) विधायक हैं जबकि खौंटे निर्दलीय विधायक हैं।
 
इस बीच गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया है। कलंगुट से निर्वाचित भाजपा विधायक लोबो ने पुष्टि की है कि वे सावंत सरकार में मंत्री के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि तेलेईगांव से निर्वाचित विधायक जेनिफर मोसेरटे भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे।
 
सूत्रों के मुताबिक 2 अन्य विधायक चंद्रकांत कावलेकर और फिलिप रोड्रिग्स भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
गोवा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर ने कहा है कि लोबो का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चारों मंत्रियों को इस्तीफा देने के लिए कहा था लेकिन उनके इंकारर कर देने पर उन्होंने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने का फैसला किया। (वार्ता)