• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB scam
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (20:43 IST)

पीएनबी घोटाला : ईडी ने चोकसी की कंपनी की थाईलैंड फैक्टरी को कुर्क किया

पीएनबी घोटाला : ईडी ने चोकसी की कंपनी की थाईलैंड फैक्टरी को कुर्क किया - PNB scam
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि समूह की थाईलैंड में स्थित 13 करोड़ रुपए कीमत की एक फैक्टरी को कुर्क कर लिया है। यह कुर्की 2 अरब डॉलर के कथित पीएनबी धोखाधड़ी मामले में की गई है।
 
 
एजेंसी ने कहा कि उसने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एब्बेक्रेस्ट (थाईलैंड) लिमिटेड के स्वामित्व वाली फैक्टरी की कुर्की के लिए एक अस्थायी आदेश जारी किया है। यह कंपनी गीतांजलि समूह की एक कंपनी है।
 
ईडी ने एक बयान में कहा कि पीएमएलए के तहत जांच से पता चला कि एब्बेक्रेस्ट (थाईलैंड) लिमिटेड 92.3 करोड़ रुपए तक के उन गारंटी पत्रों (एलओयू) का लाभार्थी था, जो पंजाब नेशनल बैंक की ओर से फर्जी एवं अनधिकृत तरीके से जारी किए गए थे।
 
इसमें बताया गया कि संपत्ति की कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच पीएमएलए के तहत कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी जांचकर्ता विदेश की इस संपत्ति की कुर्की की कानूनी औपचारिकता के लिए बहुत जल्द लेटर्स रोगेटरीज (न्यायिक आग्रह) प्राप्त कर लेंगे। ईडी ने कहा कि इस कुर्की के साथ पीएनबी घोटाले में की गई कुर्की/ जब्ती करीब 4,765 करोड़ रुपए तक की हो गई है। आगे की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मां से जुदा हुए तेंदुए के बच्चे को दूध पिलाती शेरनी की तस्वीर हुई वायरल