सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi tweeted he spokes to cm naveen patnaik and disscussed the situation in odisha related to fani
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मई 2019 (08:15 IST)

फानी पर सियासत : तूफान की जानकारी के लिए फोन लगाते रहे पीएम मोदी, ममता ने नहीं दिया जवाब

फानी पर सियासत : तूफान की जानकारी के लिए फोन लगाते रहे पीएम मोदी, ममता ने नहीं दिया जवाब - pm modi tweeted he spokes to cm naveen patnaik and disscussed the situation in odisha related to fani
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फानी तूफान का जायजा लेने के लिए उड़ीसा जाएंगे। इस बीच तबाही मचाने वाले तूफान फानी पर सियासत भी शुरू हो गई है। PMO ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चक्रवाती तूफान 'फानी' पर बातचीत करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश बेकार गई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से राज्य के हालातों की जानकारी ली।
 
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री के स्टाफ ने ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बातचीत कराने के लिए दो बार कोशिश की लेकिन दोनों प्रयास बेकार गए। दोनों ही बार मुख्यमंत्री के स्टाफ की ओर से कहा गया कि हम वापस आपको कॉल कर रहे हैं। एक बार यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दौरे पर बाहर हैं, लेकिन दोनों ही बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ममता बनर्जी से बातचीत की कोशिश नाकाम हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से हुई बातचीत के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है।
 
दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान 'फानी' को लेकर राज्य के जमीनी हालात के बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई बात नहीं की।
 
ओडिसा में यह तूफान अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया है। तूफान से करीब 29 लोगों की मौत हो गई था और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

तूफान के कारण भुवनेश्वर और पुरी में खाने के सामान और पीने के पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। हालांकि सरकार की तरफ से तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। शनिवार शाम को यह तूफान बांग्लादेश की ओर चला गया।
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने रमजान के दौरान मतदान का समय बदलने की मांग को किया खारिज