सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, ये रहे 4 महानगरों में भाव...
नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन आज यानी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। आज पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
आज दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे लीटर सस्ता हो गया है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम 6 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं, जबकि मुंबई में डीजल 7 पैसे लीटर सस्ता हो गया है।
देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.51 रुपए, 80.11 रुपए, 77.14 रुपए और 77.40 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, वहीं दूसरी ओर डीजल क्रमश: 67.43 रुपए, 70.69 रुपए, 69.79 रुपए और 71.24 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल के भाव तय करती हैं।